- सोशल मीडिया पर विधायक डागा की जूते पहनकर दी गई श्रद्धांजलि खूब कर रही ट्रेंड”
बैतूल पब्लिक के लिए कुछ काम करो या मत करो लेकिन यदि वोट पाना है तो शादी, तेरव्हीं, बर्थडे आदि में उपस्थिति जरूरी मानी जाती है। इसे बैतूल की राजनीति में वोट हासिल करने का बड़ा जरिया माना जाता है। इसलिए विधायक, सांसद इन इवेंट में उपस्थिति दर्ज कराते हैं, फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर वायरल करवाते हैं। बैतूल विधायक की एक ऐसी श्रद्धांजलि वाली फोटो खूब ट्रेंड कर रही है। इसे उनके समर्थक ही नहीं विरोधी भी ट्रेंड करा रहे हैं।वजह यह है कि विधायक जी जूते पहनकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जबकि सनातन हिंदू धर्म जूते पहनकर श्रद्धांजलि देना वर्जित माना जाता है। कुछ लोगों ने तंज करते कहा कि चूकि विधायक सरकारी अल्पसंख्यक है इसलिए उन्हें बहुसंख्यक सनातन हिंदू धर्म की जानकारी न हो। इसलिए जूते पहनकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।