सेहरा व लापाझिरी के भाजपा नेताओं सहित 15 ने थामा कांग्रेस का दामन
कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने किया स्वागत, कहा; कांग्रेस विचारों और संस्कृति की पार्टी
बैतूल। कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा के निवास पर सेहरा व लापाझिरी के रामरतन अमरूते एवं सतीश चौरे ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। डागा ने पार्टी का गमछा पहनाकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई।निलय डागा ने पार्टी में शामिल होने पर कहा कि कांग्रेस विचारों और संस्कृति की पार्टी है। अपनी मूल पार्टी में आकर आप लोगों ने संस्कृति की रक्षा के साथ-साथ आने वाले भविष्य की रक्षा के लिए अपना कदम बढ़ाया है। कांग्रेस पार्टी अपने आप में एक ऐसा विचार है जो समाज के सभी वर्गों, धर्मों, जातियों इत्यादि की मूल भावना को खुद में समाहित किए हुए है। राजनैतिक दृष्टिकोण से वर्तमान समय कांग्रेस पार्टी के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है परन्तु, कांग्रेस के नजरिए से देखने पर यह स्पष्ट होता है कि यह कोई बुरा दौर नहीं है क्योंकि सत्ता कभी भी कांग्रेस के मूल में नहीं रही। अगर ऐसा होता तो आज देश में लोकतंत्र के बजाय राजतंत्र होता और तमाम राजनैतिक दलों का उदय ही नहीं हो पाता। सत्ता में रहने के दौरान आम जनता से जुड़े कार्य कांग्रेस के केंद्र में रहे वहीं, सत्ता से दूर रहने की स्थिति में आम जनता के हितों से जुड़े संघर्ष कांग्रेस द्वारा किए जा रहे हैं।
इन्होंने थामा कांग्रेस का दामन-
सेहरा के रामरतन अमरूते एवं सतीश चौरे ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ ही सूर्यवंशी ढोलेवार कुनबी समाज के जिला कोषाध्यक्ष महेश पारधे, जिला सचिव सूर्यवंशी ढोलेवार कुनबी समाज कृष्णा रावते, ऋषिराम चवारे, हौसीराम चवारे, कमलेश झर्रे, दीपक रावते, दिनेश डाबरे, रामभरोस रावते, राहुल वागद्रे, श्याम ओकरे, छत्रपाल डाबरे अनिल कुमरे, राधेश्याम पारधे कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं।
6,757 Total Views