सीहोर रेलवे स्टेशन पर प्याऊ का शुभारंभ
सीहोर। रेलवे प्लेटफार्म सीहोर पर मंडी युवा उत्सव समिति द्वारा पानी की प्याऊ लगाई गई। प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर पानी की प्याऊ का शुभारंभ किया गया। इससे यहाँ ट्रेनों में आने जाने वाले यात्रियों को निशुल्क जल उपलब्ध किया जा रहा है। समिति के सदस्य निर्मल पवार ने बताया कि सीहोर विधायक सुदेश राय सहयोग से रहा प्याऊ लगाई गई इस पुनीत कार्य में क्षेत्र के युवा उत्साह के साथ अपना सहयोग प्रदान करते हैं। समिति का यह उद्देश्य कि रेल यात्रियों को शीतल जल निशुल्क उपलब्ध हो जाए। रेलों में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे यात्रा करते हैं जिन्हें रेलवे प्लेटफार्म पर उतर कर पानी भरने में काफी दिक्कत होती है इसलिए यह जन सेवा का कार्य समिति कर रही है। प्याऊ के शुभारंभ के मौके पर मंडी क्षेत्र के अनेकों लोग मौजूद रहे, इसमें महेश तिवारी,राधेश्याम साहू, प्रमोद सेंगर, शम्भूदयाल राठौर, धीरज रावत, शाहिद खान, सन्ना भाई सहित कई लोग उपस्थित रहे।