उवेश रिपोर्टर रायसेन
“सिलवानी विधानसभा: बूथ समितियों का गठन, कार्यकर्ताओं ने संगठन सशक्तिकरण का लिया संकल्प”
सोमवार सिलवानी विधानसभा के खैरी शक्ति केंद्र के पोलिंग बूथ क्रमांक 156 और 157 के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बूथ समितियों का गठन किया गया। बूथ क्रमांक 156 का बूथ अध्यक्ष राजाराम साहू को नियुक्त किया गया, जबकि महामंत्री के रूप में जाकिर खान (सरपंच) और बीएलए के रूप में श्रीकेश पाल का चयन हुआ। वहीं , बूथ क्रमांक 157 का बूथ अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीकी को बनाया गया। इस बूथ के महामंत्री के रूप में आसाराम पाल और बीएलए के रूप में लक्ष्मी नेतराम साहू को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में सभी नवगठित कार्यकर्ताओं का तिलक लगाकर सम्मान और स्वागत किया गया। इस अवसर पर शक्ति केंद्र प्रभारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता रमाकांत शुक्ला, चुनाव प्रभारी श्याम साहू सिलवानी, प्रभु दयाल भार्गव साईं खेड़ा सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनके साथ ही हितग्राही प्रमुख, व्हाट्सएप प्रमुख, समिति के पन्ना प्रभारी और बूथ स्तर के कार्यकर्ता भी बैठक में शामिल हुए।बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों में पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गई। सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
13,291 Total Views