//उवेश रिपोर्टर रायसेन//
सिलवानी में खाद्य सुरक्षा अभियान: चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला ने किया निरीक्षण।
सिलवानी में बुधवार को चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा नगर के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कल्पना आरसिया ने राजस्थान मिष्ठान भंडार, वृंदावन चाट भंडार, और जय अंबे किराना बाजार से खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित किए।
निरीक्षण के दौरान प्रयोगशाला के केमिस्ट ने मौके पर ही खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच के आसान घरेलू तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आम लोग अपने घर पर ही कैसे मिलावट की पहचान कर सकते हैं।
इस दौरान पटवारी सिलवानी पर्वत सिंह और श्री नरवरिया भी उपस्थित रहे। यह अभियान खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने और जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया गया।चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का मुख्य उद्देश्य आम जनता को खाद्य पदार्थों में मिलावट के प्रति सतर्क करना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है। इस तरह के अभियानों से नागरिकों में जागरूकता बढ़ाई जा रही है।
3,928 Total Views