सरपंच की दबंगाई,बार बार खेत का रास्ता कर देता है बंद,सुरगांव सरपंच पर ग्रामीणों ने लगाए आरोप,की एसपी से शिकायत
बैतूल।मध्यप्रदेश के बैतूल के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुरगांव से ताज मामला सामने आया जहाँ सरपंच की दबंगई से ग्राम वासी खासे दहशत में है जिसका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है जिसमे साफ देखा जा सकता है कि सुरगांव का सरपंच लाठी डंडे लेकर
गांव के एक परिवार को धमका रहा है आपको बता दे कि सुरगांव के सरपंच की दबंगाई से परेशान किसानों ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कार्यवाही करने की मांग की है।जिसमे बताया गया है कि अनावेदक द्वारा मंगलवार को खेत में लाठी राड से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है । इसकी पूर्व में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी, अनावेदक सुरगांव का सरपंच है।
अपने पद की धोंस जमाकर कर धमकी देता है।जिसने खेत में जाने का रास्ता बंद कर दिया है,रास्ते में गाय बैल बांध कर बार बार रास्ता बंद कर दिया जाता है। मना करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देता है।
4,711 Total Views