समीर की क्लीनिक चला रहे हैं कर्मचारी
लोगों के जान के साथ हो रहा है खिलवाड़
जिम्मेदारों के द्वारा नहीं की जा रही है कार्रवाई
उमरिया/ उमरिया जिले के नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत पांच नंबर कॉलोनी स्थित समीर अधिकारी जो की अपने निजी निवास में कई वर्षों से नियम की विरुद्ध फर्जी तरीके से क्लिनिक संचालित कर रहा है और कई बार कार्रवाई होने के बाद भी क्लीनिक खुल जाती है और अपने मनमानी ढ़ंग से लोगों का इलाज़ कर रहा है हद तो तब हो जाती है जब इस बात की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों तक जाती है लेकिन कहीं ना कहीं किसी ना किसी दबाव के कारण अधिकारी कार्यवाही करने से भागते हुए नजर आते हैं वही विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार की समीर अधिकारी के ना उपस्थिति में सुबह से ही कर्मचारी के द्वारा भोली भाली जनता का साथ छाल धोखा कर डॉक्टरी के नाम से इलाज किया जा रहा है और कार्यवाही के पहले ही जानकारी किसी न किसी के माध्यम से इसे प्राप्त हो जाती और अपनी क्लीनिक बंद कर देत है
रजिस्टर होता है मेंटेन
वहीं उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा कितने मरीज की उपस्थिति हुई उन सभी मरीजों के नाम सहित संपूर्ण जानकारी रजिस्टर में उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा मेंटेन किया जाता है जैसे कोई सरकारी अस्पताल या बड़ी प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर से इलाज के पहले उसकी फीस ली जाती है और रसीद दी जाती है इस तरीके से समीर की क्लीनिक कहे या हॉस्पिटल उसमें उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा इस तरीके से रजिस्टर मेंटेन किया जा रहा है एवं छोटी सी बड़ी बीमारियों तक का इलाज उस अस्पताल में संचालित है जो की लगातार कार्यवाही की मांग उठ रही है
दुकान की आंधी शटलर बंद कर चल रहा है इलाज
सोशल मीडिया में जैसे ही डाला गया कि उक्त क्लिनिक कर्मचारी के द्वारा चलाया जा रहा है वैसे ही समीर की क्लीनिक में उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा दुकान की आधी शटलर बंद कर दिया गया अब जब देख लेने की कोई कार्यवाही के लिए नही आ रहा है और यह वहा फोन लगा के पता कर लेगे तो दुकान खुल जायेगी और फिर से शाम होते ही कर्मचारियों के द्वारा डॉक्टर साहब बन इलाज करना चालू कर दगे वहा के आस पास के भी कुछ लोग इसमें शामिल है जो की जो की अपने निजी फायदे के लिए उस झोलाछाप डॉक्टर का साथ दे रहे है और कर्मचारियों से इलाज करते है और बोलते है हमारी साहब से बात है कुछ न होगा सब सेंटिंग है कहा किसी सेटिंग है ये तो बाद की बात है साहब लेकिन क्यों भोली भाली जनता के जान के साथ खलवाड़ कर रहे है
9,980 Total Views