माँ कर्मा आराध्य हमारी, भक्त शिरोमणि मंगलकारी।
सेवा, त्याग, भक्ति उद्धारे, जन-जन में माँ अवतारे।।
आज टाउन हॉल मे साहू समाज द्वारा भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त माँ कर्मा देवी जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री सुदेश राय समाजसेवी अरुणा सुदेश राय एवं समाजसेवी अखिलेश राय द्वारा कार्यक्रम का सपत्नीक सम्मिलित होकर पुण्यलाभ अर्जित किया वहीं दूसरी ओर समाजसेवी अण्णा स्वदेश राय जी द्वारा सभी साहू समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों को प्रोत्साहन बढ़ाते हुए सम्मान किया एवं विधायक श्री सुदेश राय द्वार साहू समाज में आयोजित जुलूस में बुलाने के लिए आभार व्यक्त किया
वही साहू समाज के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी द्वारा नगर के समाजसेवियों एवं विधायक श्री सुदेश राय का आभार व्यक्त किया