लोकेशन कानड़ आगर मालवा
खुलासा न्यूज से हेमन्त राठौर
- सफाई कर्मचारियों ने दिया नायब तहसीलदार को दिया आवेदन
नगर परिषद के कर्मचारियो ने नायब तहसीलदार को आवेदन देखकर यह बताया कि हम 59 कर्मचारी कार्य करते हैं सभी कर्मचारी अपना काम पूर्ण ईमानदारी में काम करते हैं फिर भी राजेश परमार जो कि नगर परिषद कानड़ कर्मचारी होकर हमारे साथ अभद्र भाषा का उपयोग करता है एवं अनुचित व्यवहार करता है कुछ भी काम को लेकर राजेश परमार के द्वारा ऐसी बातें कही जाती है जो की हमारे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है फिर भी हमारे द्वारा सब कुछ कह कर भी काम किया जाता है इसकी शिकायत हमारे द्वारा पूर्ण में भी श्रीमान सीएमओ महोदय को की गई उसके बाद भी नगर परिषद सीएमओ ने राजेश परमार पर कोई कार्रवाई नहीं की एवं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि को भी इस बात की जानकारी दी गई परंतु राजेश परमार पर फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई 11/01/ 2024 को नायब तहसीलदार को आवेदन देकर यह मांग की गई कि राजेश परमार को जो भी अधिकार दिए गए हैं उनको वापस लिया जाए
4,885 Total Views