कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अर्धनग्न होकर छत्रसाल चौक पर प्रदर्शन–
सड़कों पर उतरकर नारेबाजी करते हुए पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
छत्रसाल चौक और अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन–
छतरपुर/बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी ने छत्रसाल चौराहे पर अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन, कांग्रेस कार्यालय से नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता छत्रसाल चौराहे पहुंचे जहां पर अर्धनग्न होकर उन्होंने भाजपा के विरोध में जमकर नारेबाजी की और बढ़ रही महंगाई एवं बेरोजगारी का विरोध किया ,यह प्रदर्शन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी के नेतृत्व में किया गया जिसमें मुख्य रुप से कार्यकारी जिला अध्यक्ष अनीश खान ,आदित्य सिंह, अभिलेख खरे,विशाल शर्मा, पार्षद शिव सिंह यादव,राजेश असाटी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे ।