- *संस्कार एवं संस्कृति के अनुसार शिक्षा मिलती हैं* :- *बबला शुक्ला*
-सरस्वती शिशु मंदिर कोथल कुंड में वार्षिक उत्सव सांस्कृतिक महोत्सव के दौरान रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनों ने सभी का मन मोह लिया।
सरस्वती शिशु मंदिर कोथल कुंड में सांस्कृतिक महोत्सव के दौरान बैतूल जिले के भारतीय जनता पार्टी के प्रतिष्ठित युवाओं के दिल की धड़कन जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला एवं प्रतिष्ठित व्यापारी चंदूमल जी इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी के एवं महाकाल के भक्तों द्वारा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला जी को महाकाल छायाचित्र देकर सम्मानित किया गया
इसके पूर्व मां सरस्वती के सम्मुख सभी अतिथि गणों ने दीप प्रज्वलित कर पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
कार्यक्रम में उद्बोधन की श्रृंखला में आदित्य बबल शुक्ला जिला अध्यक्ष जी द्वारा मंच से संबोधित करते हुए कहां की स्कूल और संस्था वी विद्यालय तो बहुत सारे देखे होंगे परंतु ऐसा विद्यालय जहां पर संस्कार और संस्कृति दोनों के अनुरूप दोनों के अनुसार भैया बहनों को बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है केवल मात्र एक स्कूल है वह है विद्या भारती का सरस्वती शिशु मंदिर।
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का अयोजन किया गया, जिसमें छात्रों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला जी, बालाराम साहू जी (अध्यक्ष समर्थ शिक्षा समिति बैतूल ), कश्मीरी लाल बत्रा जी ( अध्यक्ष अरविंद सरस्वती शिशु मंदिर कालापाठा बैतूल), मारोती बारसकर जी (कोषाध्यक्ष समर्थ शिक्षा समिति बैतूल), कल्याण सिंह कौरव जी(विभाग प्रमुख नर्मदापुरम), चंदुमल थारवानी जी,प्रभुकुमार शिवहरे जी ( संयोजक सरस्वती शिशु मंदिर सावालमेंढा) , संतोष महाजन (संकुल प्रमुख), संजय बाजपेई सरस्वती शिशु मंदिर संयोजक,चंद्रकिशोर पाटिल सहसंयोजक,सरस्वती शिशु मंदिर कोथलकुंड प्राचार्य पूजा बाजपेयी, प्रणय बाजपेयी, अंकुर देशमुख, सतीश जायसवाल, प्रेम पांडे, बिजेपी ग्रामीण मंडल मंत्री अजीत त्रिवेदी, नीरज दुबे, अल्केश राठौर, संजय मरकाम एवं समस्त विद्यालय स्टॉफ, पालक गण, ग्रामवासी उपस्थित रहे। *हरीश राठौर 9479860200*
4,787 Total Views