पिपरिया खुलासा प्रतिनिधि
पिपरिया। नए वर्ष के अवसर पर संकल्प फाउंडेशन के द्वारा 24 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि यह मैराथन दौड़ पचमढ़ी रोड, गोल्डन सिटी स्थित संकल्प क्लासेज से शुरू हुई तथा मटकुली के आगे देनबा नदी के पुल पर समाप्त हुई।24 किलोमीटर की इस मैराथन दौड़ में संकल्प फाउंडेशन के सैकड़ो विद्यार्थियों के साथ पिपरिया के पूर्व सैनिकों ने भी भाग लिया। इस बार की मैराथन दौड़ की विशेषता यह थी कि दौड़ में संकल्प फाउंडेशन की छात्राओं ने भी भाग लिया।संकल्प फाउंडेशन के संचालक निरंजन वैष्णव के अनुसार संकल्प फाउंडेशन प्रति वर्ष 1 जनवरी को मैराथन दौड़ का आयोजन करता है जिसका उद्देश्य है युवाओं में पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव को रोकना।वर्तमान में युवाओं में पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते युवा/युवतियों 31 दिसंबर की पूरी रात फूहड़ पार्टी करते हैं, जिसमें नशाखोरी जैसी असामाजिक गतिविधियां आम हो गई हैं तथा नए साल की शुरुआत लेट उठकर करते हैं, जिससे समाज का नैतिक एवं चारित्रिक पतन हो रहा है अतः संकल्प फाउंडेशन प्रति वर्ष 1 जनवरी को मैराथन दौड़ का आयोजन करता है जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी सुबह 4:00 बजे उठकर 5:00 बजे गंतव्य स्थान पर पहुंच जाते हैं जहां पर पूजा पाठ के बाद मैराथन दौड़ शुरू होती है तथा सूर्य की पहली किरण का स्वागत दौड़ते हुए किया जाता है जिसके कारण नए वर्ष की शुरुआत सकारात्मक कार्य से होती है। मैराथन दौड़ की शुरुआत पचमढ़ी रोड स्थित संकल्प क्लासेज से सुबह 5:30 बजे हुई जहां से स्वर्णकार समाज की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अनीता साहू, एवं समाजसेवी मनोहर पटेल (पनारी) के द्वारा झंडा दिखाकर दौड़ को विदा किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर बाबूखान, केशर सिंह चौधरी बलराम पाटर, समाजसेवी भूपेंद्र सिंह, किशोर सिंह राजपूत सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।मैराथन दौड़ में संकल्प फाउंडेशन के सैंकड़ों विद्यार्थियों के साथ पूर्व सैनिक चरण सिंह रघुवंशी, साहब सिंह कहार, उमेश साहू, सुनील रघुवंशी, तुलसीराम अहिरवार, आनंद चौरसिया आदि ने भाग लिया। मैराथन दौड़ने वाले विद्यार्थियों को चाय एवं नाश्ते की व्यवस्था विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष कैलाश बाथरे समाज सेवी सुखदेव सिंह कलोटी एवं मटकुली के नर्मदा रेस्टोरेंट के संचालक विनोद साहू के द्वारा की गई।