Wednesday, 27 September, 2023

श्री हीरामन गणेश उत्सव समिति ने पांचवें वर्ष में लड्डुओं का महाभोग संपन्न

बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय


श्री हीरामन बाबा गणेश उत्सव समिति छतरी मन्दिर के पास अंधेरा बाग बसई में राम राज्य एजे ग्रुप के तत्वाधान में मंगलवार को लड्डुओं का महाभोग लगाया गया। आपको बता दें कि एजे ग्रुप द्वारा सफलतम पिछले 5 वर्षों से महाआरती,महाभोग का आयोजन किया जाता रहा है। एजे ग्रुप निरंतर पिछले 15 वर्षों से श्री गणेश की मूर्ति स्थापना करके सेवा करते आ रहे हैं। एवं बसई की माताएं, बहने भी यहां पर रात्रि के समय मधुर भजनों के साथ श्री गणेश की प्रतिदिन सेवा करती हैं। साथ ही सभी आसपास के श्रद्धालु गणेश जी की सेवा करते हुए महा आरती महाभोग का आनंद प्राप्त करते हैं। महाआरती के बाद अध्यक्ष – जयंत गोलू कुशवाह, उपाध्यक्ष नंदा कुशवाह, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा,सचिव विकास कुशवाह सहित समिति के सभी सदस्यों द्वारा प्रसादी वितरण किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

 2,171 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शासकीय महाविद्यालय के बच्चों ने खेल सामग्री को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन,,, शिक्षकों के आपसी मतभेद के चलते बच्चे हो रहे परेशान,,,

लोकेशन भेरूंदा धर्मेंद्र योगी मों,9165626040 oplus_0 भैरूंदा। जानकारी अनुसार भेरूंदा के स्वामी

 8,570 Total Views

Search