बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
श्री हीरामन बाबा गणेश उत्सव समिति छतरी मन्दिर के पास अंधेरा बाग बसई में राम राज्य एजे ग्रुप के तत्वाधान में मंगलवार को लड्डुओं का महाभोग लगाया गया। आपको बता दें कि एजे ग्रुप द्वारा सफलतम पिछले 5 वर्षों से महाआरती,महाभोग का आयोजन किया जाता रहा है। एजे ग्रुप निरंतर पिछले 15 वर्षों से श्री गणेश की मूर्ति स्थापना करके सेवा करते आ रहे हैं। एवं बसई की माताएं, बहने भी यहां पर रात्रि के समय मधुर भजनों के साथ श्री गणेश की प्रतिदिन सेवा करती हैं। साथ ही सभी आसपास के श्रद्धालु गणेश जी की सेवा करते हुए महा आरती महाभोग का आनंद प्राप्त करते हैं। महाआरती के बाद अध्यक्ष – जयंत गोलू कुशवाह, उपाध्यक्ष नंदा कुशवाह, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा,सचिव विकास कुशवाह सहित समिति के सभी सदस्यों द्वारा प्रसादी वितरण किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
2,171 Total Views
One Response
What’s up to every body, it’s my first pay a quick visit of this weblog; this website includes awesome and really excellent stuff in favor of visitors.