Wednesday, 30 October, 2024

श्री सेन महाराज श्रृंगार दर्शन के शुभ अवसर पर जगदीश सेन को बनाया जिला अध्यक्ष

भोपाल खुलासा रामबाबू मालवीय


भोपाल। धनतेरस के शुभ अवसर पर 56वां साप्ताहिक श्रृंगार दर्शन कार्यक्रम हुआ संपन्न।आपको बता दें कि इस मौके पर बैरसिया निवासी जगदीश सेन को सेन समाज संगठन का जिला ग्रामीण अध्यक्ष नियुक्त किया गया। राजधानी भोपाल के सेन महाराज चौक पर हर सप्ताह मंगलवार को होने वाला साप्ताहिक श्रृंगार दर्शन का 56वां आयोजन मुख्य यजमान- बैरसिया के वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश सेन के सौजन्य से संपन्न हुआ।संयोजक मन्नू लाल श्रीवास ने सभी आगंतुक समाज बंधुओ का तिलक से अभिवादन किया।सेन समाज संयुक्त कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास ने संगठन जिला नगरीय अध्यक्ष शैलेश सेन की अनुशंसा पर जगदीश सेन को संगठन का ग्रामीण जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया।सेन समाज प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारीयों ने जगदीश सेन को बधाई-शुभकामना देते हुए पुष्प माला से सम्मान किया।इस अवसर पर अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे।सभी ने 56वे श्रृंगार दर्शन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त एवं प्रसाद वितरण भी किया। प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास ने धनतेरस के पावन पर्व पर राजधानी सहित समस्त प्रदेश के समाज भाइयों, बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।आगामी कार्यक्रम के मुख्य यजमान – सेन समाज संयुक्त संगठन महिला प्रकोष्ठ की सांस्कृतिक सचिव मंजू मुरारी सेन रहेंगे।

 5,318 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search