बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
श्री मां अंजनी धाम पर भव्य सुंदरकांड और सामाजिक समरसता मिलन समारोह एवं भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 500 लोग उपस्थित हुए। आपको बता दें कि इस मौके पर बैरसिया विधायक विष्णु खत्री,नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी , ग्रामीण जिला अध्यक्ष अमित चौहान, कांग्रेस वरिष्ठ नेता अवनीश भार्गव, एवं द नेशनल पावर ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष जयनारायण बैरागी, प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार श्याम साहू ,महामंत्री मुकेश शिल्पकार,कुलदीप नागर, मनोहर नागर ,गौ सेवा रथ – चालक रामबाबू मालवीय सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।आयोजन कर्ता-: संजय हिन्दू डॉ.विनोद मारन,अमित सैनी,रवि मीणा,निखिल ठाकुर,ङाँ.अर्जुन मारन,विकास मीना,रामस्वरूप मीना अभिषेक नामदेव,भूपेंद्र पंथी,धनसिंह माली,अमर माली,पुरुषोत्तम कुशवाह,ङाँ.आकाश मीणा,एवं सभी के( श्रद्धामई सहयोग से )आयोजन को सफल बनाया गया।
1,406 Total Views