बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
गुरुवार को नवरात्रि के अंतिम दिवस रामनवमी के शुभ अवसर पर कुशवाह परिवार द्वारा श्री महामाई मंदिर बसई में जलेबी का महाभोग और महाआरती का आयोजन किया गया।आपको बता दें कि कुशवाह परिवार हरियाणा की स्पेशल जलेबी बैरसिया मैं प्रसिद्ध दुकान है जहां पर हरियाणवी स्वादिष्ट जलेबी का व्यापार करते हैं।और नवरात्रि के शुभ अवसर पर 1 साल में दो बार नवरात्रों पर माई के दरबार में अपनी प्रसिद्ध जलेबी का महाभोग लगाकर महाआरती के बाद ताज़ी गर्म जलेबी का प्रसाद सभी भक्तों में वितरण करते हैं। आयोजन में सम्मिलित हुए द नेशनल पावर ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष जयनारायण बैरागी और उनकी समस्त टीम,एवं वार्ड नं 04 पार्षद संजय कुशवाह द्वारा हरि सिंह कुशवाह और उनके पुत्र गौरव,गोपाल,अभिषेक को सफल आयोजन की शुभकामनाएं एवं ढेर सारी बधाइयां प्रेषित की। और प्रसादी प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य बनाया। माई के दरबार में गरबा महोत्सव के साथ देर रात तक भक्तों की भीड़ लगी रही।