लोकेशन नानूखेड़ी कानड़
श्रीमद् भागवत कथा बाल्डा का देव बड़ा देवरा नानू खेड़ी कथावाचक हंसा जी शर्म
आज कथा के 2 दिन कथावाचक ने कथा में बड़ी ही सुन्दर भजन संध्या की
कानड़ क्षेत्र के गांव नानू खेड़ी में देवनारायण बाल्डे वाले मंदिर पर चल रही सात दिवसी श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक हंसा जी शर्मा ने राजा परीक्षित को दिए श्राप और फिर मुक्ति के लिए उनके भाई सुखदेव से मिलन की कथा सुनाएं
कथावाचक ने सुनाया की 7 दिन बाद मृत्यु होने का श्राप मिलने से राजा परीक्षित चिंतित हो गए मिलन के दौरान सुखदेव महाराज ने कहा कि 7 दिन में मोक्ष सिर्फ भागवत गीता के श्रावण से ही मिल सकता है साथ ही राजा परीक्षित से भक्ति करने को कहा
कथावाचक हंसा जी शर्मा ने बताया कि मानव के जीवन में ज्ञान का विशेष महत्व है जानवर आश्रम को जीवन के विकास के दो पक्ष माना जाता है
जान के बिना जीवन में अंधेरा है और आचरण के बिना जीवन की पवित्र नहीं है
4,184 Total Views