लोकेशन शिवगढ़ कानड़
खुलासा न्यूज हेमंत राठौड़
श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम कथा वाचक नेभक्तो को सुनाया कृष्ण-सुदामा मिलन का प्रसंग
शिवगढ़ ग्राम में स्थित देवनारायण मंदिर देव डूंगरी में श्रीमद् भागवत कथा का अंतिम दिन था
जिसमें श्रीमद् भागवत कथा में बड़ी ही संख्या में भक्ति पधारे
भक्तों ने कथा वाचक प्रभु प्रिया रामायणी जी का भक्तों ने
पुष्पमाला एवं पगड़ी पहना कर स्वागत किया
कथावाचक ने अति सुंदर भजन गाकर भक्तों को नृत्य कराया
कथावाचक ने श्री कृष्ण एवं सुदामा की दोस्ती एवं श्री कृष्णा विवाह के बारे में विस्तार से बताएं
श्रीमद् भागवत कथा के बाद महाप्रसादी का आयोजन रखा गया
भक्तों ने बड़ी ही संख्या में आकर श्रीमद् भागवत कथा को सफल बनाया
3,192 Total Views