श्रद्धा महिला मण्डल, एस०ई०सी०एल० बिलासपुर के मार्गदर्शन में सर्वोदय महिला समिति जोहिला क्षेत्र ने विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों का किया आयोजन
संदीप तिवारी- उमरिया:- श्रद्धा महिला मण्डल एस०ई०सी०एल० बिलासपुर के मार्गदर्शन एवं सर्वोदय महिला समिति जोहिला क्षेत्र की अगुआई में विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन जोहिला क्षेत्र में किया गया। जिसमें श्रद्धा महिला मण्डल, बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा, मुख्य अतिथि के रूप में पुरे कार्यक्रम के दौरान अपनी टीम के साथ उपस्थित रही। कार्यक्रम में उनकी टीम में श्रीमती रीताजली पाल उपाध्यक्षा, श्रीमती संगीता कापरी-उपाध्यक्षा श्रीमती राजी श्रीनिवासन उपाध्यक्षा श्रीमती शारदा , आचार्या उपाध्यक्षा एवं टीम के अन्य सदस्याएँ भी उनके साथ उपस्थित रही। बिलासपुर से आए सभी सदस्यों का सर्वोदय महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती रोजी कुमार, उपाध्यक्षा श्रीमती सरोज कासलीवाल, उपाध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी तिवारी, उपाध्यक्षा श्रीमती अनीता सलडाना एवं अन्य सदस्यों ने भव्य स्वागत किये।
कार्यक्रम के प्रारंभ में व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र, नौरोजाबाद में सर्वोदय महिला समिति जोहिला क्षेत्र की ओर से संचालित हो रहे कौशल विकास केन्द्र का मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम मिश्रा एवं उनकी टीम ने निरीक्षण किये। उनके द्वारा केन्द्र में चल रहे निःशुल्क सिलाई, बुनाई. कढाई एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्राओं को सुहाग सामग्री, लंच पैकेट इत्यादि वितरित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतू कामना की गई ।
साथ ही श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्षा द्वारा नवोदय विद्यालय में आगामी प्रवेश परीक्षा की दृष्टि से आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी बालकों एवं बालिकाओं को निःशुल्क पाठ्य सामग्रीयों एवं स्कूली बैग वितरित किये गये, जिससे इसका लाभ उठाकर वे नवोदय विद्यालय में प्रवेश पा सकें।
कार्यक्रम के अगले चरण में श्रद्धा महिला मण्डल, बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा
द्वारा स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने हेतु दिव्यांग जनों श्री सोहन लाल, उम्र 43 वर्ष एवं
श्री नईस उम्र 15 वर्ष, ग्राम/ निवासी-सस्तरा, नौरोजाबाद, जिला उमरिया म०प्र० को
दाईसाईकिल का वितरण भी किया गया, जिसे पाकर दिव्यांग जनों ने सजल नेत्रों से सहृदय
उनका आभार व्यक्त किया।
श्रावण मास एवं पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आगामी कार्यक्रम पौधरोपण का रहा जिसके अंतर्गत श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा एवं समस्त सदस्याओं / टीम द्वारा जी एम काम्पलेक्स के सामुदायिक भवन परिसर में स्थित उद्यान में फलदार वृक्षारोपण किया गया।
एसईसीएल जोहिला क्षेत्र, जिला उमरिया म0प्र0 के अन्तर्गत माँ ज्वाला उचेहरा मंदिर प्रागंण में पूजा-अर्चना पश्चात् कन्याओं एवं निःशक्त जनों को प्रसाद वितरण के साथ फल एवं खाद्य सामग्री की पैकेट वितरित की गई।
तदोपरांत श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा एवं उनकी टीम तथा सर्वोदय महिला समिति, जोहिला क्षेत्र की अध्यक्षा व अन्य सदस्याओं ने कंचन परियोजना के समीपस्थ स्थित अमोलेश्वर धाम, अमोलखोह में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना होने के उपरांत श्री श्री 108 श्री महंत श्री भगत गिरि जी महराज “बच्चू बाबा” का दर्शन लेकर आर्शीवाद प्राप्त किये और सभी संतों को अंग वस्त्र प्रदान किये गये तथा आश्रम में आने-जाने वाले श्रद्वालुओं की सुविधा हेतु शीतल पेय जल के लिए वाटर कुलर का अनावरण किये। इस आश्रम में पंखा, विद्युत ट्यूबलाईट आदि सामग्री उपलब्ध करायी गयी, जिससे आश्रम में आनेवाले श्रद्वालुओं को विश्राम करने में सुविधा हो सके।
बिलासपुर श्रद्वामहिला मंडल के इस तरह के कार्यक्रम से कोयला क्षेत्र के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों का उत्थान व विकास होगा। पूर्व में भी अद्धा महिला मंडल एवं सर्वोदय महिला समिति द्वारा कई कल्याणकारी कार्य किये गये हैं और आशा है कि भविष्य में भी जोहिला क्षेत्र के आस-पास के ग्रामीणों का विकास हेतु कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।
संदीप तिवारी खुलासा उमरिया