श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर के सौजन्य से सर्वोदय महिला समिति जोहिला क्षेत्र द्वारा आयोजित सामाजिक कल्याणकारिणी कार्यक्रम हुआ संपन्न।
संदीप तिवारी:- उमरिया जिले मेें श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर की प्रेरणा से सर्वोदय महिला समिति, जोहिला क्षेत्र द्वारा व्ही० टी० सी० नौरोजाबाद में आस-पास के असमर्थ छात्राओ को निःशुल्क सिलाई, बुनाई, कढाई एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण संचालित कराया गया था,
जिसका अवलोकन कार्यक्रम के साथ-साथ आज दिनांक 02.08.2023 को आयोजित सामाजिक कल्याणकारिणी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम मिश्रा अध्यक्षा श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर उपस्थित होकर व्ही० टी० सी० नौरोजाबाद में उक्त संचालित प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकन किये। इस कार्यक्रम में उनके साथ बिलासपुर उनके साथ बिलासपुर से पधारे श्रीमती रीताजली पाल, राजी श्रीनिवासन, संगीता कापरी, एवं शारदा आचार्या,भी अवलोकन के दौरान उपस्थित रही है।
साथ ही अध्यक्षा, श्रद्धा महिला मंडल द्वारा उक्त प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकन उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण के दौरान हो रही समस्यों का भी जानकारी लिये।
इस अवसर पर बिलासपुर से पधारे श्रद्धा महिला मंडल के सदस्यों के साथ मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम मिश्रा के करकमलों द्वारा नजदीकी शासकीय विद्यालयों के आर्थिक रूप से असमर्थ 25 मेघावी छात्रों को नवोदय विद्यालय में चयन परीक्षा हेतु पाठ्य सामग्री, कापियों, पेन, पेन्सिल एवं स्कूली बैग का वितरण किये और इन मेघावी छात्रों का कुछ सहयोग देने का भी निर्णय लिये है ।
उक्त कार्यक्रम के आयोजक सर्वोदय महिला समिति के अध्यक्षा श्रीमती रोजी कुमार एवं उनके सहायोगी साथियों के अथक प्रयास से सफल हुआ है। उन्होने श्रद्धा महिला मंडल के अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा एवं बिलासपुर से आई उनकी सभी सहयोगी साथी को बहुत-बहुत स्वागत, वंदन- अभिनंदन करते हुए कोटी कोटी धन्यवाद दिये।