बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया में सफलतम 14वें वर्ष में जनवरी से प्रारंभ होगी शिव महापुराण कथा। संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा की तैयारीयो को लेकर साहू समाज मंदिर पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए बैठक में सर्व सहमति से कथा के अध्यक्ष मनोज घाटे एवं कार्यवाहक अध्यक्ष धीरज मालवीय को न्युक्त किए गए। गौरतलब है कि समिति श्रीमद भगवत कथा लगातार 13 वर्षों से आयोजन कराती आ रही है।इस वर्ष शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जायेगा एवं काशी विश्वनाथ से पधारे शिव पुराण कथा वाचक श्याम सुन्दर शर्मा के मुखारबिन्द कथा सुनाई जाएगी। कथा के समापन पर काशी से आए 5हज़ार101 महा रूद्राक्ष का वितरण भी किया जायेगा।आपको बता दे कि कथा दिनांक 1 जनवरी से 7 जनवरी 2024 तक स्थान बाल बिहार बैरसिया में होगी। समिति द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया। वहीं अतिथियों ने अध्यक्षों को मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। और समिती के समस्त सदस्यों को शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी गई।
8,643 Total Views