बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया भाजपा प्रत्याशी विष्णु खत्री ने सोमवार को अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कर दिया है। नामंकन पत्र रेंज चौराहा माता मंदिर से रैली के रूप में सैकडों कार्य कर्ताओं के साथ पहुँच कर जमा किया। नामांकन के बाद विष्णु खत्री ने कहा कि हमारा मुकबला कांग्रेस से नहीं है, बल्कि बसपा से है। हम इस बार प्रचण्ड बहुमतों से जीत दर्ज कराएंगे। हमने विकास किया है। अधोसंरचना के क्षेत्र में हम अव्वल रहे है। आगामी समय में हम तरावली में हरसिद्धि लोक बनाएंगे। इसके अलावा देव बरखेड़ी में परिक्रमा पथ विकसित करेंगे। वहीं युवाओं के लिए उद्योगिक क्षेत्र में युवाओं को लघु उद्योगों के माध्यम से रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए आजीविका मिशन के तहत रोजगार को बढ़ावा देना है।
1,561 Total Views