बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया में हमने 10 साल मूलभूत सुविधाओं पर काम किया है। जिसमें सड़क,पानी,बिजली,स्कूल शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सम्पूर्णता की ओर है। हमारी आगामी कार्ययोजना में विधान सभा के बड़े गांवों को नगर पंचायत बनाने की योजना तैयार की है। हमारी विधान सभा में ऐसे आधा दर्जन गांव है, जो नगर पंचायत बनने की श्रेणी में शामिल होने वाले है। यह बात भाजपा प्रत्याशी विष्णु खत्री ने बुधवार को अपने जनसंपर्क के दौरान कही।उन्होंने कहा कि हम उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी काम करेंगे। हमारा विधानसभा क्षेत्र कृषि आधारित है,इसलिए अब हम बैरसिया में कृषि महाविद्यालय की स्थापना करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि की उच्च शिक्षा के लिए हमारे आसपास अभी सिर्फ सीहोर में महाविधालय है। इसके अलावा हमारी आगामी कार्य योजना में रुनाह और नजीराबाद में महाविधालय की स्थापना करना भी शामिल है। बैरसिया में महाविधालय में पीजी कोर्स शुरू कराये जा चुके हैं।महाविद्यालय का भवन निर्माण कराया। इसके अलावा आईटीआई की स्थापना कराई। हमने क्षेत्र में जगह-जगह हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों की स्थापना कर दी है। उसी का नतीजा है की 10 वर्षो में 780 विद्याथियों को संख्या बढ़कर अब 2800 से अधिक हो गई है। बुधवार को भाजपा प्रत्याशी विष्णु खत्री ने भोरासा,बर्री,इमालिया, कुल्होर,कुल्होर पठार,बैरागढ़,लालरिया लतिफपुर, छापरियाई, चन्दन खेड़ी,नरेला दामोदर, उमारिया, खजूरीराकू, मूड़ला, बाबचिया,बरखेडा हमीदखेड़ी,परवलिया,बरेलाखेड़ा एवं डुंगरिया में जनसपंर्क किया।
3,069 Total Views