विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण सेवा सदन नैत्र चिकित्सालय भोपाल द्वारा, सीहोर में संचालित प्राथमिक *नेत्र जांच केंद्र* सीहोर द्वारा क्षेत्रीय पार्षद राजीव गुजराती युवक कांग्रेस नेता *निदान शॉपिंग कॉन्प्लेक्स* पोस्ट ऑफिस के पास विशाल निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन *आज रविवार सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक* दिनांक 19 मार्च दिन को सेवासदन नेत्र चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण किया जाएगा मोतियाबिंद और अन्य नेत्र बीमारियों के लिए निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन हेतु सेवा सदन सीहोर नेत्र चिकित्सालय एवं राजीव गुजराती के सहयोग से इलाज हेतु निशुल्क एंबुलेंस के माध्यम से सेवा सदन बैरागढ़ भेजा जाएगा जहां पर उनके रहने के साथ उचित उपचार इलाज निशुल्क किया जाएगा सभी नागरिक अपनी नेत्र ज्योति की सुरक्षा के लिए अपना नेत्र परीक्षण अवश्य कराएं।
भवदीय:- राजीव गुजराती, पार्षद वार्ड क्रमांक 5, सीहोर, 9329485918
2,670 Total Views
One Response
Awesome