विधायक शिव नारायण सिंह की उपस्थित मे ग्राम पिनौरा मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया
शिव मंदिर तोरण द्वार निर्माण कार्य का भूमि पूजन हुआ
पिपराड़ी से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई
संदीप तिवारी;– उमरिया जिले के बांधवगढ़ क्षेत्र के विधायक शिव नारायण सिंह की उपस्थित मे ग्राम पिनौरा मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया ग्राम पिपराड़ी आजादी का अमृत महोत्सव बाइक रैली निकाल कर विशाल जनसमूह में तिरंगा यात्रा निकाली गई
अमृत महोत्सव मनाया गया साथ ही विकास पर्व के अवसर पर ग्राम पंचायत पिनौरा के ग्राम पिपराडी में विधायक निधि से शिव मंदिर के पास तोरण द्वार निर्माण कार्य राशि 4 लाख का भूमि पूजन हुआ संपन्न मुख्य अतिथि बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह (लल्लू) भईया ग्राम पंचायत सरपंच अहिल्या दुबेदी,
जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रियंका मून सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, कैलाश नाथ द्विवेदी, विशंभर प्रसाद दुबेदी, रामशुशील गुप्ता, मंडल अध्यक्ष योगेश दुबेदी, शैलेंद्र सिंह गहरवार, अशोक तिवारी, मून सिंह, विनय उर्मलिया, सचिन अग्रवाल, जित्तू निगम, सचिव एवम प्रशासनिक अधिकारी , कर्मचारी विशाल जनसमूह में माता बहने एवम ग्रामवासी उपस्थित रहे।
6,112 Total Views