बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सचिव और सहायक सचिव संघ की ओर से विधायक विष्णु खत्री की हैट्रिक जीत पर स्वागत समारोह का आयोजन शुक्रवार को जनपद पंचायत सभागार में किया।आयोजन में सभी सचिव और सहायक सचिवों ने विधायक विष्णु खत्री का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान खत्री ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में आपकी महत्वपूर्ण भागीदारी रही।आप लोगों का शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने में योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी जीत का श्रेय भी मैं आपको देता हूँ, क्योंकि आप लोगों ने सरकार की योजनाओं को अपनी-अपनी पंचायत में धरातल तक पहुंचाया। मोदी सरकार और हमारे प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं का पात्र लोगों को लाभ पहुंचाया। उसी का नतीजा है कि आज हमारी इतनी अच्छी जीत हुई है।उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार की जितनी भी योजनाएं है। यह बड़ी जनहितैषी है। चाहे जल जीवन मिशन हो चाहे पीएम आवास योजना हो और या फिर अन्य योजनाएं हो। इन सभी योजनाओं से लोगों का जीवन स्तर में बड़ा परिवर्तन हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि बैरसिया की बात करे तो आज पूरे विधानसभा में हर राजस्व ग्राम में सड़क या तो स्वीकृत है या निर्माणधीन है। यानी कि ऐसा कोई भी गांव नहीं है जहाँ सिंगल कनेक्टिविटी न हो। श्री खत्री ने कहा कि आप सभी का ऐसे ही सहयोग मिलता रहे। हम क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का प्रयास करेंगे।कार्यक्रम के उपरांत विधायक को विष्णु खत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में 17 दिसम्बर से शुरू होने वाली इस यात्रा से संबंधित तैयारियो का जायजा लिया। इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुबेर सिंह गुर्जर, एसीएस विनोद यादव, एसडीएम विनोद सोनकिया, जनपद पंचायत सीईओ दिलीप जैन सहित अनेक लोग मौजूद रहे।