बैरसिया MP खुलासा
आर्य वेयर हाउस भूरी पठार केन्द्र मेंगरा कला के मैनेजर द्वारा किया जा रहा है किसानों को परेशान।आपको बता दें कि किसानो की फसलों कि तुलाई करवाने के लिए पिछले 4 दिन से किसान धूप में बड़ी संख्या में परेशान हो रहे हैं। किसानों ने बताया कि केंद्र पर हमबाल भी नहीं है।और किसानों के बैठने या किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है। मैनेजर शैतान सिंह द्वारा सभी को परेशान किया जा रहा है। 31मार्च 2023 से बुक हुई । समय पर तुलाई ना होने के कारण किसानों की सिलायड कैंसिल होती है तो कौन रहेगा ? जिम्मेदार।