कलापीपल खुलासा
जनपद पंचायत कालापीपल के ग्राम पंचायत खजुरी अल्हादाद में गेंहू से भरी ट्राली जलकर खाक हो गई बिजली विभाग की लापरवाही से लगी आग एक ही पोल पर 11000 और 33000हजार वोल्टेज के तार टांगे इसी कारण लगी आग विनोद पिता गुलाबसिंह के थे गेंहू किसान को 50 हजार से अधिक का नुकसान मौके पर जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, आग की घटना में रोड़ के ऊपर से गया विद्युत तार तेज हवा के कारण आपस में टकराया, जिससे निकली चिंगारी से गेहूं की ट्राली में आग लग गई।