विदिशा मे धूमधाम से मनाया गया अंकुश मालवीय का जन्मदिन
विदिशा जिले के ग्राम मोहनी खेजड़ा में ईस्ट मित्रों द्वारा अंकुश का जन्म दिन मनाया गया।आपको बता दें कि इस अवसर पर अंकुश के मित्रों द्वारा केक कटवा कर सबका मीठा मुंह करवाया गया। हमारी भारतीय संस्कृति और संस्कारों को ध्यान में रखते हुए अंकुश ने अपने माता-पिता और दादा-दादी के चरण छू कर आशीर्वाद भी लिया। बही अंकुश के मित्रों द्वारा पुष्प माला पहना कर जन्मदिन की शुभकामनायें व बधाइयां दी। इस मौके पर देव चौकसे,अमित लोधी,शिवम सोनी,विनय राठौर, राज लोधी, तनुष मालवीय सहित कई मित्रगण उपस्थित रहे।