*एक बार फिर एक्शन में दिखे विधायक बोले रोड निर्माण में हो रही लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी कराई जाएगी निष्पक्ष जांच*
1 *विकास यात्रा में ग्रामीणों को मिली 2 करोड़ की लागत से बनी पानी की टंकी की सौगात फीता काट कर किया लोकार्पण*
2 *विधानसभा के सीलप ग्राम पहुँची विकास यात्रा, विधायक सहित शासकीय अमला रहा मौजूद, लोगों की समस्याओं के परीक्षण उपरांत हुआ निराकरण*
गौरिहार/ 5 फरवरी से समूचे प्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही है। चंदला विधानसभा के विधायक राजेश प्रजापति की अगुवाई में आज सीलप
से यात्रा की शुरूआत हुई। इसके बाद यात्रा बेनीपुर, मवाईघाट,पहरा, निधौली होकर पड़वार में समाप्त हुई। इस दौरान आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया शेष समस्याओं के निराकरण के लिये विभागवार निर्देश दिये गये है। इस मौके पर विधायक द्वारा पानी की टंकी, पीएम आवास सहित खेत तालाब नाडेप का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया।
*विधायक ने हित मूलक योजनाओं की दी जानकारी*
विधायक ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित हितग्राही मूलक तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना, पीएम आवास, जलजीवन मिशन, पेंशन, सार्वजनिक खेत तालाब, स्वच्छ भारत मिशन आदि तमाम योजनाओं के बारे में जनकारी दी और उनका लाभ लेने अपील की। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में नेताओं की कमी नहीं है आपके बच्चे, बेटे आदि सब इस लायक है कि यहाँ का नेतृत्व कर सके इसलिये बाहरी व्यक्तियों को हम अपनी कमान क्यों दें। यात्रा के दौरान phq विभाग द्वारा बनाई गई टंकी का जहा एक ओर लोकार्पण किया गया वहीं दूसरी ओर सुचार रुप से योजना न चालू होने का मुद्दा भी गरमाता नजर आया विधायक के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझा विधायक ने अपनी बात रखते हुए विभाग को निर्देश दिए कि विभाग की निगरानी में 15 दिन निरंतर रुप से सप्लाई को चालू किया जाए एवं शेष बचे कार्यों को पूर्ण कर हैंडओवर की प्रक्रिया को मेरे सामने पूर्ण किया जाए ।।
*यह रहे उपस्थित*
इस मौके पर विधायक राजेश प्रजापति के अलावा भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य हरप्रसाद पटेल, तहसीलदार शैवाल सिंह, आरआई केवला प्रसाद,वरिष्ठ समाजसेवी महेश द्विवेदी, युवा नेता दीपू शर्मा, सरपंच संतू अनुरागी सहित सभी शासकीय अधिकारी, कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधी व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
*इनका कहना*
*विधायक राजेश प्रजापति*
आज विकास यात्रा में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को जनता के सामने रखा गया है साथ ही पानी की टंकी को लेकर भी मामला संज्ञान में आया जिसे जल्द से जल्द संचालित कराया जाएगा वहीं दूसरी ओर खड्डी से चंद्रपुरा तक बनी रोड के टूटने पर नाराजगी व्यक्ति की बोले रोड निर्माण में बरती गई लापरवाही की जांच करवाई जाएगी।।