विंन्ध्या भूमिगत कोल माइंस मे पर्यावरण पखवाड़ा के तहत हुआ पौधरोपण
प्रीति त्रिपाठी और फरहत जहां ने किया पौधारोपण
संदीप तिवारी;- उमरिया / जिले के नौरोजाबाद स्थित विंन्ध्या भूमि गत कोल माइंस मे कलेक्टर उमरिया की धर्मपत्नी प्रीति त्रिपाठी , जिला खनिज अधिकारी फरहत जहां ने पर्यावरण पखवाड़ा के तहत विंन्ध्या कोल माइंस में पौधारोपण किया एवं पौधे की सुरक्षा का संकल्प लिया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक पिनौरा जी एस ठाकुर, प्रबंधक विंन्ध्या यूजी माइंस ऐ एस भीसे, सुरक्षा अधिकारी संजीत कुमार, अभियंता के के पटेल, प्रोजेक्ट मैनेजर जे एम एस स्नेहा चटर्जी उपस्थित रहे।