लाड़ली बहना योजना के लिए शनिवार से भोपाल जिले में डेढ़ हजार कैम्प लगेंगे। जहां महिलाएं ईकेवाईसी अपडेट करवा सकेंगी। शहर में कुल 340 केंद्र लगाए जाएंगे। सुबह 9 बजे से कैम्प शुरू हो जाएंगे।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि लाड़ली बहना योजना की गांव-गांव में जागरूकता बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र लगातार प्रचार-प्रसार गतिविधियां भोपाल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसेवा मित्रों के द्वारा घर-घर जाकर लाड़ली बहना योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है। जनसेवा मित्रों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में दीवार लेखन कर जानकारी बताई जा रही है। इसके साथ ही दीवार लेखन में जनमित्र अपना नाम भी लिख कर महिलाओं को संपर्क करने और ई-केवाईसी अपडेट करने के लिए बता रहे हैं।
हर गांव में लगेंगे कैम्प
कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र के लाड़ली बहना योजना के लिए ईकेवाईसी केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर पर भी कैम्प लगाकर लाड़ली बहना योजना के लिए समग्र आईडी और केवायसी के लिए कैम्प लगेंगे।
योजना में यह जरूरी
कलेक्टर ने बताया कि लाड़ली बहना योजना अंतर्गत समग्र आईडी में ईकेवायसी के साथ ही महिला का बैंक खाता आधार से लिंक एवं डीबीटी इनेब्ल्ड होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि समग्र आईडी में ईकेवायसी कराने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है। यह सेवा पूर्णतः निशुल्क है। कियोस्क, सेवा प्रदाता को सरकार द्वारा भुगतान किया जा रहा है।
योजना के बारे में जाने
- 25 मार्च से आवेदन लेने शुरू होंगे।
- 30 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे।
- अनंतिम सूवी 1 मई को जारी होगी। 15 मई तक आपत्तियां ली जाएंगी।
- 30 मई तक आपत्तियों का निराकरण होगा।
- अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी।
- 10 जून को बैंक अकाउंट में रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।
- हर महीने की 10 तारीख को ही राशि ट्रांसफर की जाएगी।