भोपाल खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया। द नेशनल पॉवर ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष जयनारायण बैरागी और सभी संरक्षकों एवं वरिष्ठ पद अधिकारियों की अनुसंशा पर लक्ष्मीनारायण दादा को ग्रुप के संरक्षक पद पर मनोनीत किया गया। साफा बांधकर, पुष्प मालाएं पहनाकर, पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए द नेशनल पावर ग्रुप में लक्ष्मी दादा का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। आपको बता दें कि लक्ष्मी दादा हसमुख, मिलनसार, लग्नशील, धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक,कार्यक्रमों में गम्भीर हृदय से सक्रीय रूप से सेवा कार्य सहित अनेक कार्यों में सदैव तत्पर रहने वाले समाज सेवी माने जाते हैं। वहीं दादा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए। पूरे प्रदेश में ग्रुप का विस्तार करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। ग्रुप को धन्यवाद सभी सदस्यों का हृदय से आभार प्रकट किया। वहीं दादा के शुभ चिंतकों और प्रिय जनों द्वारा ग्रुप के संरक्षक बनने पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की गई। इस मौके पर ग्रुप के संरक्षक डॉ.जयप्रकाश श्रीवास्तव, चंदू भैया यादव,पत्रकार श्याम साहू ,धीरज मालवीय, रामबाबू साहू,श्याम मनोहर बैरागी, राजीव साहू, पप्पू पहलवान,धीरज बैरागी, अनिल मालवीय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
5,198 Total Views