रोशन दाहिया (उर्फ नंदू) रूवाब अहमद, , पिंटू भमरा,चन्द्रभान सिंह उर्फ उमेश सिंह, लखन यादव पर हुआ अपराध पंजीबद्ध

 

अवैध वसूली कर शासकीय सेवक के साथ मारपीट करने वाले बदमाशो को उमरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र सम्मेलन कार्यक्रम से लौट रही बस के ड्राइवर एवं पुलिसकर्मी के साथ गाली गलौज करने एवं पैसे मांगने की घटना को आरोपियों ने दिया अंजाम

रोशन दाहिया (उर्फ नंदू) रूवाब अहमद, , पिंटू भमरा,चन्द्रभान सिंह उर्फ उमेश सिंह, लखन यादव पर हुआ अपराध पंजीबद्ध

संदीप तिवारी:- नौरोजाबाद:- उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत कल दिनांक 5 अगस्त 2023 को शाम करीब 06.00 बजे भोपाल से शहडोल तरफ आ रही बस क्र. एम.पी 17 पी 1063 में बैठे हुये मुख्य मंत्री जन सेवा मित्र योजना अन्तर्गत नव नियुक्त प्रशिक्षु नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद शहडोल जाते समय थाना नौरोजाबाद क्षेत्र अन्तर्गत टोल प्लाजा के आगे एक निशान ट्रेनों वाहन क्र. सी. जी 10 व्ही 9933 से चार अज्ञात बदमाश एवं एक अन्य बदमाश व्दारा बस को रोककर पैसे की अवैध मांग को लेकर बस में बैठे हुये प्रशिक्षों एवं डायवर तथा सुरक्षा में लगे हुये पुलिस कर्मचारियों के साथ अश्लील गाली गलौज कर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने पर से थाना नौरोजाबाद में अज्ञात पांच बदमाशो के विरूध अपराध क्र.308/2023 धारा 341,353,327,294,323,506,34 भा.द.वि. का पंजीबद्ध किया गया

इस घटना के बाद शहडोल संभाग में मचा हड़कंप

पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग पाली के व्दारा घटना को तत्काल सज्ञान में लेते हुये टीम गठित की जाकर अज्ञात बदमाशों की पता तलाश की गई एवं वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्ग दर्शन में पांचों बदमाशों की शिनाख्तगी कराई जाकर आरोपी रोशन दाहिया (उर्फ नंदू) रूवाब अहमद, चन्द्रभान सिंह उर्फ उमेश सिंह, तीनों निवासी नौरोजाबाद एवं आरोपी लखन यादव निवासी बरही को अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई एवं आरोपीगणों के कब्जे से वाहन क्र. सी.जी 10 व्ही 9933 एवं अपराध में प्रयुक्त आलाजरब जप्त किये गये है, चार आरोपीयों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। प्रकरण का एक अन्य आरोपी की पता तलाश की जा रही है।

गाड़ी सहित आरोपी हुए गिरफ्तार

भोपाल से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लौट रही बस को बीच रास्ते में रोककर पैसा मांगना और ना देने पर गाली गलौज के साथ मारपीट करना एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान के साथ भी बदतमीजी करना उक्त मामले में पूरे शहडोल संभाग हड़कंप मच गई थी जानकारी लगते ही पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया एवं एक आरोपी फरार हो गया था है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार ऐसे अपराध और अपराधियों को रोकने के लिए लगातार कई बड़ी सी बड़ी कार्यवाही कर रहे है लेकिन इन अपराधियों के इतने हौसले बुलंद हो गए हैं कि यह मध्य प्रदेश के उमरिया को भी गुंडाराज बनाने के लिए उतारू हो गए हैं ऐसे लोगों के ऊपर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के साथ अपराध पंजीबद्ध किया है

उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग पाली दर्शन में प्रभारी अधिकारी थाना नौरोजाबाद उपनिरी. भूपेन्द्र पंत एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुंबई विश्वविद्यालय का गजब कारनामा मगध विश्वविद्यालय बिहार के नाम पर फर्जी पीएचडी से शिक्षक नियुक्ती और प्रोफेसर के पद पर पदोन्नती तक

कल्याण स्थित के.एम. अग्रवाल महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के शिक्षक पांडे

Loading

राजधानी ट्रेन दिल्लीहून मुंबईला पोहोचली, त्यात कोणीही नेता किंवा सहावा नव्हता, त्यानंतर फुलांचे हार घालून स्वागत केले, लाडूही वाटण्यात आले.

नवी दिल्ली.  निजामुद्दीनहून निघाल्यानंतर राजधानी एक्स्प्रेस मुंबईतील सीएसएमटी स्थानकात पोहोचल्यावर तिचे जंगी

Loading

Search