पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं श्री मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को थाना में लंबित गुम बालक एवं बालिकाओ की तलाश करने हेतु दिशा निर्देश दिये थे।
इसी क्रम में थाना पार्वती पुलिस द्वारा नाबालिग अपहर्ता को दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द करने सफलता प्राप्त की है
घटना क्रम दिनाँक 22.02.23 को ग्राम मुंडला निवासी फरियादी द्वारा रिपोर्ट लेख कराई गई थी कि उसकी नाबालिग भांझी को कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पार्वती में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था ।
पुलिस द्वारा कार्यवाही – उक्त प्रकरण में अपहर्ता एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु मुखबीर तंत्र एवं तकनिकी सहयोग प्राप्त कर संदेही को जबलपुर बस स्टेडं से अपहर्ता को आरोपी के कब्जे से दस्तयाब करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई । उक्त अपराध में विधि अनुसार अनुसंधान कार्यवाही की गई है ।
नाम आरोपी – राहुल परमार पिता अर्जुन परमार निवासी बगडावदा तह आष्टा जिला सीहोर
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती उनि विक्रम आदर्श ,उनि बाबुलाल परमार , सउनि सुरेखा पंवार, आर 179 रामबाबु , आर. 55 अनिल, आर 433 सोमपाल, आर 773 गोविन्द,आर 429 राजकुमार , आर 200 राहुल ,आर 801 अरुण , म.आर 756 रंजना , म.आर 812 रितु ,सै राजेन्द्र ,सै 142 मानसिंह एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।