बैरसिया MP खुलासा
बैरसिया के ग्राम जमूसर में बुधवार 22/03/23 को शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बैरसिया की “राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई “द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस की शुरुआत प्रभात फेरी द्वारा की गई।आपको बता दें कि इसके पश्चात पीटी एवं योगा कराया गया। तत्पश्चात शिविर नायक अभिषेक कठोते द्वारा सभी समूहों को परियोजना कार्य वितरित किए गए।परियोजना कार्य के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुसर कला में नशा मुक्ति अभियान पर रैली निकाली गई, तथा ग्रामीणों के समक्ष नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। आज बौद्धिक परिचर्चा के सत्र का विषय शिक्षा एवं खेलों का विद्यार्थी जीवन में महत्व रखा गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा बढ़-चढ़कर अपने विचार व्यक्त किए।आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजू तिलंथे रहे। संपूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रो.सिद्धांत जैन एवं प्रो. प्रीति गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर को सफल बनाने में पूर्व शिविर नायक अभिषेक कठोते, शिविर नायक गोलू मोगिया, ओपी अहिरवार, दुर्गेश, धनवीर अहिरवार, दामिनी विश्वकर्मा, अंकिता धाकड़, एवं दलनायक ब्रज कुशवाह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। और सभी छात्र-छात्राओं ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।