राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक आज प्रारम्भ

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक आज प्रारम्भ
सीहोर। आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय, सीहोर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर सामुदायिक भवन, ग्राम- मोगराफूल, तहसील व जिला सीहोर, में दिनांक 15 मार्च से 21 मार्च 2023 तक आयोजित जा रहा है ढ्ढ जिसमे एन.एस.एस. के माध्यम से छात्रों द्वारा गॉंव में स्वास्थ्य – जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य विषय-थीम पर कार्य करेंगे शिविर के माध्यम से छात्रों द्वारा स्वच्छता जागरूकता, सामाजिक जागरूकता, पोषण आहार जागरूकता, बेटी बचायो बेटी पढयो जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण जागरूकता, एड्स जागरूकता, वित्तीय साक्षरता जागरूकता, बल अधिकार एवं बल संरक्षण जागरूकता अदि विशिष्ट कार्य नुक्कड़ नाटक एवं रैली के माध्यम से छात्रों द्वारा ग्रामीण जनो को जागरूक करेंगे ढ्ढ राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ डी के रैदास ने बताया कि शिविर में महाविद्यालय के लगभग 50 से अधिक छात्र – छात्राएं भाग ले रहे है।
महाविद्यालय के प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. पी.एस. रघुवंशी द्वारा छात्रों को एनएसएस फ्लेग दिखाकर शिविर के लिए रवाना किया महाविद्यालय के प्रध्यापक डाँ केन एन पाठक एव एस एस कुशवाह उपस्थित थे।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुंबई विश्वविद्यालय का गजब कारनामा मगध विश्वविद्यालय बिहार के नाम पर फर्जी पीएचडी से शिक्षक नियुक्ती और प्रोफेसर के पद पर पदोन्नती तक

कल्याण स्थित के.एम. अग्रवाल महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के शिक्षक पांडे

Loading

राजधानी ट्रेन दिल्लीहून मुंबईला पोहोचली, त्यात कोणीही नेता किंवा सहावा नव्हता, त्यानंतर फुलांचे हार घालून स्वागत केले, लाडूही वाटण्यात आले.

नवी दिल्ली.  निजामुद्दीनहून निघाल्यानंतर राजधानी एक्स्प्रेस मुंबईतील सीएसएमटी स्थानकात पोहोचल्यावर तिचे जंगी

Loading

Search