बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
राजधानी भोपाल के बैरसिया तहसील अंतर्गत आने बाला क्षेत्र गुनगा थाना प्रभारी अरुण शर्मा द्वारा दौड़ का समय और स्थान तय किया गया। थाना गुनगा पुलिस द्वारा Run For Unity कार्यक्रम आयोजित संपन्न किया गया। आपको बता दें कि थाना गुनगा से ग्राम मुड़ियाखेड़ा एवं मुड़ियाखेड़ा से वापस थाना गुनगा तक 6 k.m. दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। जिसमें थाना एवं चौकी इमला के सभी शासकीय सेवकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से संपूर्ण राष्ट्र को एकता का संदेश दिया गया।
2,111 Total Views