बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया में माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्था महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट द्वारा 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वृद्धा अवस्था में जीवन यापन करने वाले बुजुर्ग माता-पिता को हमारी युवा पीढ़ी उनको उनके ही घर से बाहर निकाल देती है। संस्था द्वारा इस थीम पर लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक कराया गया।साथ नशा- मुक्ति एवं स्वच्छता के बारे में बताया गया।संस्था के डायरेक्टर डॉ.आलोक दांगी ने बताया कि हमें हमारे माता-पिता के साथ ऐसा दुष्ट व्यवहार नहीं करना चाहिए।माता पिता ही हमारे भगवान होते हैं।दांगी ने बताया यह सब गतिविधियां हमारी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.डॉ.के.जी सुरेश सर, एएसआई की निदेशक डॉ.बबीता अग्रवाल मैडम एवं विवेक सर के मार्गदर्शन में संस्था हर वर्ष आयोजन करती है।इस कार्यक्रम में संस्था के सभी छात्र – छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर बंटी सर,मास्टर विश्राम,बंटी जाटव सर,राजकुमार सर,गोलू सर,कपिल सर,जगदीश सर,आशीष सर,वृंदा मैडम सहित संस्था के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।
5,954 Total Views