//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
सिलवानी में यातायात जागरूकता अभियान सड़क सुरक्षा सप्ताह दोपहिया वाहनों को हेलमेट लगाकर बाइक चलाने को किया जागरूक सिलवानी थाना परिसर के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम रखा गया जिसमें की स्कूल के सभी बच्चों को और सभी लोगों को बताया कि बाइक चलाते टाइम हेलमेट लगाना कितना जरूरी है वहीं पर पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने सभी लोगों को बताया कि आए दिन कितने एक्सीडेंट हो रहे हैं कितने लोग खत्म हो रहे हैं अगर सभी लोग हेलमेट लगाए होते तो खत्म नहीं होते और उन्होंने बताया मैंने ही कई लोगों की एक्सीडेंट के बाद जाने बचाई है और उन्होंने बताया की कोई भी एक्सीडेंट हो जाता है तो उसको हॉस्पिटल पहुंचाता है तो उसको ₹5000 का इनाम दिया जाएगा सभी लोगों को जागरूक किया की जोह हेलमेट नहीं लगाए और गाड़ी चला रहा है तो उसको वहीं पर रोकना और टोकना है कि भाई हेलमेट तुम क्यों नहीं लगाए और सभी को शपथ दिलाई आज से हम सब हेलमेट लगाएंगे और लोगों से भी कहेंगे वहीं पर विधायक जी ने जन्म प्रमाण पत्र भी वितरण किए बच्चों को एसडीओपी राजेश तिवारी ने बताया की हेलमेट लगाना कितना जरूरी है पहले अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है उसके बाद बाइक चलाना है और हेलमेट लगाना बहुत जरूरी है जिससे कि अपनी जान की सुरक्षा हो सके अगर आप कार चला रहे हैं तो सीटबेल्ट लगाएं अपने इधर तो सिर्फ जो बाइक चला रहा है उसको ही बोला जाता है कि तुम हेलमेट लगाओ दिल्ली में तो जो चला रहा है वह भी हेलमेट लगाता है जो पीछे बैठा है वह भी हेलमेट लगाता है और उन्होंने बताया किसी का भी एक्सीडेंट हो जाए डरने की जरूरत नहीं है उस व्यक्ति को आप हॉस्पिटल जाओ पहुंचजाओगे तो आप पर कोई पंचनामा नहीं बनाया जाएगा आपको और इनाम भी दिया जाएगाइस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे