रायसेन में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रायसेन में मचा हड़कंप
रायसेन में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है, महिला जिला रायसेन अस्पताल में जांच कराने पहुंची थी सैंपल लेने के बाद महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, जिसे होम आइसोलेट गया है।
एक बार फिर से देश भर में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं, अब तक 4000 से ज्यादा केस सामने आए हैं, जिसको लेकर अस्पताल में फिर से तैयारिया शुरू हो गई है, वही व्यवस्थाओं को परखने के लिए जिला अस्पताल में 11 अप्रैल को मॉकड्रिल भी होना है।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा ने बताया कि रायसेन शहर के वार्ड क्रमांक 12 की निवासी एक महिला जो कि जिला अस्पताल में जांच कराने आई थी पर संदिग्ध होने पर उसकी कोरोना की जांच की गई वही सैंपल के बाद महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है, जिसे होम आइसोलेट किया गया है, वहीं बीते 7 दिनों में लगभग 250 सैंपल लिए थे जिसमें किसी की भी पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई थी देश में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीज जो संदिग्ध है उनकी जांच भी की जा रही है।