राजस्व मंत्री वर्मा का कानड़ में किया स्वागत
कानड़।
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा शनिवार को आगर जाते समय अल्प समय के लिए कानड़ में रुके जहां कानड़ नगर आगमन पर नलखेड़ा जोड़ पर भाजपा के वरिष्ठ कैलाश नारायण परिहार, दिनेश अंकल, विजय गोयन, जवान सिंह,अनिल पटेल, जीवन बीजापारी, आकाश बीजापारी, यश बैरागी आदि ने सरोफा बांधकर स्वागत किया वही आगे नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बाबूलाल बीजापारी के नेतृत्व में बनेसिह चौहान, जितेंद्र शर्मा, मुकेश केलकर आदि ने स्वागत किया गया थाने के पास आर्य कांप्लेक्स में भाजपा के राजेश आर्य के नेतृत्व में पूर्व नप अध्यक्ष सिद्धनाथ चौधरी,पुरषोत्तम पटेल,श्याम गुर्जर, रमेश पटेल,अंकुर शिंदे आदि ने सरोफा बांधकर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर बधाई दी ।
कांप्लेक्स पर स्वागत करते हुए
4,841 Total Views