पिपरिया खुलासा संवाददाता
नर्मदापुरम। पिपरिया में रजक समाज संगठन द्वारा आयोजित छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को उनकी अकादमिक और सह-शैक्षिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि अतिथियों द्वारा समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना एवं नशा मुक्त समाज का संकल्प लेना, नए-नए अविष्कार करने तथा राष्ट्र भक्ति करने का संकल्प करना, माता-पिता और परिवार की सेवा करना मुख्य भाषण रहे। आयोजन में उपस्थित सभी अतिथियों एवं सामाजिक बन्धुओं सहित मातृशक्ति द्वारा छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभाशाली उपलब्धियों के लिए बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गईं। वहीं मंच संचालक जशवंत मालवीय द्वारा छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने दूरभाष के माध्यम से रजक समाज के जन समूह को संबोधित किया। विशेष अतिथि हरिशंकर जायसवाल पूर्व विधायक,सांसद प्रतिनिधि नीतिराज पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल,बलराम सिंह बेस,आदित्य पलिया,निरंजन वैष्णव, सुखदेव सिंह कालोटी, मनोहर पटेल,यश भार्गव,रजक समाज प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नाहर एवं उनकी टीम रहे। इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन कर्ता कैलाश नारायण बाथरे एवं उनकी टीम सहित पिपरिया के समस्त सामाजिक बंधु और मातृ शक्तियां रहीं। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं एवं उनके परिजनो सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित रहे।
15,663 Total Views