बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया के वार्ड 14 टिकनखेड़ी की पुलिया के पास श्मशान घाट के पीछे मृतक पुलिस वाले का शव हुआ बरामद। आपको बता दें कि मृतक पुलिस वाले का नाम भूपेंद्र सिंह सोलंकी,ग्राम नरेला बाज्याप्त बैरसिया के निवासी थे। जो होमगार्ड भोपाल में तैनात थे। सोलंकी का अचानक किसी ने खून कर दिया और हत्या के बाद लाश टिकन खेड़ी वार्ड नंबर 14 पुलिया के पास श्मशान घाट के पीछे छोड़ दिया गया। वहां पर पुलिस को कोई खास सबूत नहीं मिले हैं किंतु मृतक की लाश को घसीटा गया लगभग 200 मीटर तक, शक के दायरे में अनजान हत्यारों को पुलिस की टीम का गठन करके तहकीकात शुरू कर दी है। और पुलिस अपनी छानबीन और पूरी तैयारी के साथ खोजबीन में जुट गई है । आखिर किसकी साजिश,कौन है हत्यारा, “रक्षक का हुआ भक्षण”कब, क्यों और कैसे हुआ।