यूपी में गर्मी का प्रकोप दिख रहा पारा 42 डिग्री के पहुंचI पार !

मथुरा, आगरा, कानपुर सबसे गर्म, वाराणसी में 8वीं तक के स्कूलों की

बदली टाइमिंग

यूपी में गर्मी का प्रकोप दिखने लगा है।  दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म होने लगी हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज इस सीजन की पहली हीटवेव चलने की आशंका है। मंगलवार सुबह से ही गर्मी का असर दिखने लगा है। वहीं सोमवार को कानपुर में लू के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर दिया।

18 और 19 अप्रैल को जताई आंधी-पानी की आशंका
CSA के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि IMD ने 18 और 19 अप्रैल को आंधी-पानी का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि इससे गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विज्ञानियों ने हीटवेव के दौरान, यानी 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सीधे धूप में रहने से बचने की सलाह दी है।

सोमवार को प्रयागराज का तापमान 44 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा

इसके बाद झांसी और मथुरा का तापमान 43 डिग्री के पार रहा। फिलहाल अब गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है।हीट स्ट्रोक की बढ़ी आशंका
आसमान साफ होने के कारण कड़ी धूप खिली। इस दौरान तेज शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं (लू) चलीं। इसका असर वातावरण पर भी पड़ा। नमी का न्यूनतम प्रतिशत घटकर 16 और अधिकतम 51 रहा। नमी घटने से शरीर में भी पानी की कमी हो जाती है जिससे हीट स्ट्रोक की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में खुले में निकलने पर पानी पीकर निकलने की सलाह दी जाती है।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bhopal mp khulasa//पत्रकार पर कटारा हिल्स पुलिस ने किया फर्जी मामला दर्ज, पत्रकारों ने थाने में दिया धरना,TI को सस्पेंड करने की मांग, मामला सीएम मोहन यादव तक पहुंचा

पत्रकार पर कटारा हिल्स पुलिस ने किया फर्जी मामला दर्ज, पत्रकारों ने

Loading

Search