संदीप तिवारी:- उमरिया/ जिले मेें भारतीय जनता युवा मोर्चा उमरिया आगामी 24 मई को उमरिया दौरे पर आ रहे हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष जिले में चल रही अवैध शराब पैकारी की दास्तां बताएगा ।युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की नई आबकारी नीति को जिले में लागू कराने में जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह नाकाम रहे हैं
जिले भर में कई स्थानों पर आज भी बैठाकर शराब पिलाई जा रही है और ठेकेदारों द्वारा अवैध शराब पैकारी करवाई जा रही है जिसकी सूचना पूर्व में कई बार युवा मोर्चा जिम्मेदार अधिकारियों को देता रहा है और आगाह कर चुका है युवामो जिलाध्यक्ष ने बताया कि युवा मोर्चा प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष जिले भर में चिन्हित किए गए ऐसे स्थानों की संपूर्ण जानकारी उनके समक्ष रखेगा जिनमें नगर मुख्यालय के कॉलरी स्कूल के समक्ष स्थित ढाबों, लालपुर ,विकटगंज ,कैम्प एवं नौरोजाबाद ,मानपुर, पाली चंदिया समस्त क्षेत्रों में अवैध शराब की पैकारी हो रही है और कार्यवाही ना होने से जिम्मेदार अधिकारियों की निष्क्रियता एवं मिलीभगत सिद्ध करता है युवा मोर्चा मुख्यमंत्री से उक्त विषय पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने निवेदन करेगा ।
संदीप तिवारी खुलासा उमरिया