Friday, 13 October, 2023

युवाओं के सम्मान में कुबेर सिंह उतरे चुनावी मैदान में  

राजस्थान खुलासा /गंगापुर सिटी


 राजस्थान में चुनावी माहौल तेजी से बनने लगा है। और पार्टियां अपने अपने उम्मीदवार चयन करने में आगे बड़ रहीं हैं।आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी द्वारा गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र से तीन नाम पैनल पर चल रहे हैं। पूर्व विधायक रामकेश मीना, उपाध्‍यक्ष युवा कांग्रेस कुबेर सिंह मीना पिलोदा, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष वंदना मीणा। तीनों नामों पर बराबर टक्कर दिखाई दे रही है। अब देखना यह है कि किसकी किस्मत तेज चलती है। किसके भाग्य में गंगापुर विधानसभा का प्रत्यासी बनना लिखा है। मीणा ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने भी बचन दिया था कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को ही टिकिट दिया जाएगा। राहुल गांधी के वचन अनुसार अगर युवाओं को टिकिट मिलता है तो सबसे पहले कुबेर सिंह मीणा का नाम सामने आएगा।

पार्टी को विशेष ध्यान युवाओं के टिकिट पर रखना चाहिए

वहीं कुबेर सिंह ने बताया कि विधान सभा चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्यासी भी अपनी- अपनी छवि को निखारते हुए पार्टी से टिकिट की माँग कर रहे है। और जनता को आधार बना रहे।विगत दिनों इन्ही सभी बिन्दुओं को ध्यान मे रखकर राजस्थान के सबसे चहेती सीट गंगापुर सिटी विधानसभा चुनावों में प्रदेश में भी यही मतदाता के बोट निर्णायक भूमिका मे रहेगें । यहाँ तक बात की जाय गंगापुर सिटी कि तो यहाँ युवाओं में कुबेर सिंह मीणा एसटी समाज से आते है। लेकिन जो आम मतदाता की सदैव मांग रहती है कि उम्मीद्वार युवा पीढ़ी का होना चाहिए जिस तक आम जनता सरलता से पहुंच सके और वो उनके शुख, दुख में आसानी से भागीदार हो सकें। प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तौर पर सदैव यह मांग रही है कि उम्मीद्वार के बहु संख्यक समाज में यह मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसी के मद्देनजर पिछले चुनाव में तमाम कोशिशो के बावजूद जीत का अन्तर काफी कम हुआ था।अब जनता और जागरूक हो चली है। और उसका आक्रोश भी बढ़ गया है। सरकार की भी स्थिति पिछले चुनाव की अपेक्षा कम हुई है। अंत में पार्टी जिस स्थानीय उम्मीदवार कार्यकर्ता को टिकेट देगी उसे ही सफलता मिलेगी। इस बावत आम जन एवं पार्टियों से जो नाम सामने निकल कर आ रहे है। उसमें एक नाम कुबेर सिंह मीणा भी हैं। जो लगातार कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी एवं सामाजिकता के माध्यम से पार्टी में कुबेर सिंह मीणा सदैव सक्रिय रहे है। युवाओं के साथ – साथ आम जनता एवं पार्टी की पसंद भी कुबेर सिंह मीणा ही बने हुए हैं।

 5,081 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शासकीय महाविद्यालय के बच्चों ने खेल सामग्री को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन,,, शिक्षकों के आपसी मतभेद के चलते बच्चे हो रहे परेशान,,,

लोकेशन भेरूंदा धर्मेंद्र योगी मों,9165626040 oplus_0 भैरूंदा। जानकारी अनुसार भेरूंदा के स्वामी

 8,417 Total Views

Search