Saturday, 13 May, 2023

मुलताई पुलिस की बड़ी कार्रवाई 60 लीटर शराब सहित डेढ़ लाख का का मशरुका जब्त

मुलताई पुलिस की बड़ी कार्रवाई 60 लीटर शराब सहित डेढ़ लाख का का मशरुका जब्त

बैतूल।  मुलताई पुलिस द्वारा अवैध शराब एवं चोरी के विरुध्द कार्यवाही मुलताई कस्बा से चोरी गई चार मोटरसायकिल एवं कच्ची महुआ शराब 60 लीटर पकडकर दो आरोपी गिरफ्तार कर एक लाख अस्सी हजार रुपये का मशरुका जप्त पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी व्दारा जिले मे अवैध गतिविधिया संचालित करने वालो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत  एसडीओपी मुलताई नम्रता सोधिया के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा में निर्देशन में निम्नानुसार कार्यवाही मुलताई पुलिस द्वारा संपादित की गई। शुक्रवार को कस्बा मुलताई में अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर अवैध शराब एवं चोरी पर अंकुश लगाने के लिये अभियान के तहत जगह-जगह दबिश दी गई। जिसके परिणाम स्वरुप खंबारा टोल के पास मुलताई से संजय पिता महात्मा विश्वकर्मा उम्र 26 साल निवासी खैरवानी एवं करण पिता शेषराव हजारे उम्र 22 साल निवासी चिल्हाटी हाल मुलताई को मय हीरो होन्डा मो0सा0) पर अवैध कच्ची महुआ शराब 60 लीटर किमती करीबन 6000/- रुपये की बगैर वैद्य दस्तावेज के पकडकर आरोपीयो के कब्जे से उक्त शराब एवं घटना में मे जप्त की जाकर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया।
प्रयुक्त मोसा0 वजह सबुत उक्त दोनो आरोपी संजय एवं करण से घटना में प्रयुक्त वाहन के संबंध मे पुछताछ की गई जो कोई बैध दस्तावेज नही प्रस्तुत करने पर चोरी के संदेह होने से दोनो आरोपीयो से साक्षीयो के समक्ष प्रथक प्रथक पुछताछ की गई जिन्होंने बताया की कस्बा मुलताई से बिते कुछ दिनो मे कोर्ट परिसर मुलताई के पास से ( थाना मुलताई के प्रथक प्रथक अपराधो मे ) मोसा एमपी 48 एमबी 4370, भगतसिह वार्ड मुलताई से वाहन क्र स्कुटी एमपी 48 एमएक्स 7833, ताप्तीवार्ड मुलताई से मोसा) क्र एमपी 48 एमटी 5332 दोनो ने साथ मे मिलकर चोरी करना एवं अपने पारेगांव रोड स्थित किराये के मकान के पीछे छिपाकर रखना बताये। उक्त तीनो वाहनों किमती करीबन 180000/- रुपये का आरोपीयो के कब्जे से समक्ष गवाहन के जम कर थाने में सुरक्षित खड़ा किया गया। आरोपीयो को गिरफ्तार कर मान) न्यायालय मुलताई मे पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना मुलताई
में पदस्थ निरीक्षक प्रज्ञा शर्मा, उनि जी.एस. मण्डलोई, उत्तम मस्तकार, सउनि) नवल किसोर सरयाम, प्रआर 411 निलेश सोनी, आर. 441 देवा धुर्वे, आर. 50 संजय बैन, आर0 600 सोनू, आर0 703 प्रदीप, सैनिक 54 शशि की भूमिका रही है।

 3,056 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bhopal mp khulasa//सेन समाज का 62 वां श्रृंगार दर्शन कार्यक्रम संपन्न, स्थानीय विधायक भगवानदास सबनानी की उपस्थिति में मृत्यु भोज कुरूति समाप्ति का लिया संकल्प

पत्रकार संजव सराठे मो – 7509116765 सेन महाराज का 62 वां श्रृंगार

 3,480 Total Views

Indor mp khulasa//जिस बदमाश पर एक रुपट्टी का ईनाम रखा वह पुलिसकर्मी के मकान में काट रहा था फरारी,डीसीपी विनोद मीणा ने मीडिया को दी जानकारी 

जिस बदमाश पर एक रुपट्टी का ईनाम रखा वह पुलिसकर्मी के मकान

 9,271 Total Views

Search