मुलताई पुलिस ने चार जुए के अड्डे पर छापामार कार्रवाही की है। पुलिस की इस कार्रवाही से जुआरियों में हड़कंप मचा है। मुलताई थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि SP सिद्धार्थ चौधरी और AASP नीरज सोनी के निर्देशन पर जुए के अड्डे पर कार्यवाही की है।सूचना के आधार पर रविवार की रात को मुलताई नगर के राजीव गांधी वार्ड एवं सोनोली रोड महाकाल ढाबा के पास पुराने जनपद कार्यालय के पास इन चार जगहो पर दबिश देकर जुआ खेल रहे जुआरी 01, हीरालाल पिता रामू सरोदे 02, रवि पिता मुन्ना लाल बोबडे 03, जयपाल पिता झब्बू इवने,04 योगेश पिता ज्ञानेश्वर पाण्डे 05 मोरेश्वर पिता मिट्टू लाल पंडोले 06 अक्षय पिता जसवंत सिंह परिहार 07 पूर्व कांग्रेस पार्षद भीवजी पिता दौलक बाबडे 08 राजेन्द्र पिता नारायण सोलंकी 09 मनोहर पिता लखन बोबडे 10 दिनेश पिता पाण्डू हुरमाडे 11 देवीराम पिता मुन्नालाल पाठेकर 12, जैकी पिता गेंदलाल दहारे 13, रूपेश पिता शालू खवसे 14 रूपेश पिता सरदेराव पोटफोडे 15 सचिन पिता महदेव के पकड़ कर थाना लाया गया। जिनसे 25500 रूपये नगदी और तास के पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट की धारा 13 के अंतर्गत कार्रवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में थाना मुलताई में पदस्थ उनि उत्तम मस्तकार, उनि अमित पवार, सउनि मांडवी, सउनि महेश धाकड, आर. प्रमोद धोरात, आर. सेवाराम, आर. अरविंद की मुख्य भूमिका रही है।