Thursday, 11 May, 2023

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 13 को उमरिया दौरा हुआ स्थगित

संदीप तिवारी/ उमरिया:-  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को उमरिया जिले के दौरे होना था जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया है मुख्यमंत्री उप सचिव महीप तेजस्वी पत्र जारी करते हुए कमिश्नर शहडोल कलेक्टर उमरिया जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है कृपया तक तदनुसार सर्व संबंधितो को सूचित करवाते हुए समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का सादर अनुरोध है

यह था मुख्यमंत्री का कार्यक्रम का रूपरेखा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम भरौला ग्राम में स्थित नव निर्मित स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर के दूसरे चरण के तहत हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करने का था इसके अलावा अन्य योजनाओं के तहत भी लोंगो को लाभान्वित करते जो कि मुख्यमंत्री का आना स्थगित हो गया है

शासन-प्रशासन जोर शोर से लगा था तैयारियों में

मुख्यमंत्री के जिला दौरे की तैयारी में संभागीय स्तर से लेकर जिले स्तर तक शासन प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ था आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा, ए डी जी पुलिस शहडोल जोन डी सी सागर, कलेक्टर डा क्रष्ण देव त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में भरौला में तैयारियों का जायजा लेने भी पहुँचे थे उन्होंने मंच, जनता के बैठने की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, सभी का लगातार जायजा भी लिया था सबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गया था कमिश्नर ने खेल परिसर भवन में कान्फ्रेसिंग व्यवस्था तथा एयर स्टिप से कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग का भी निरीक्षण किया था,विधायक शिवनारायण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय सहित भाजपा पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी तैयारियों में जुटे हुए थे

संदीप तिवारी खुलासा उमरिया

 2,126 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search